¡Sorpréndeme!

Pathan film controversy| VHP का बड़ा बयान, 'फिल्म पठान का अब विरोध नहीं करेगी VHP'

2023-01-25 1 Dailymotion

विश्‍व हिंदू परिषद ने कहा है कि वे शाहरुख खान की फिल्‍म पठान का विरोध नहीं करेगा। उन्होंने सेंसर बोर्ड के निर्देश पर फिल्म में गीत के विवादित बोल व दृश्य हटाए जाने के बाद इसे देखने या नहीं देखने का निर्णय दर्शकों पर छोड़ दिया है। गुजरात सरकार ने इससे पहले फिल्‍म के प्रदर्शन के दौरान मल्‍टीप्‍लेक्‍स की सुरक्षा का आश्‍वासन दिया था।#pathan #pathanmovie #vhp #bajarangdal #pathanfilm